रांची
सरना स्थल तोड़ने के विरोध में स्थानीय और आदिवासी समाज के लोगों ने एयरपोर्ट रोड को जाम कर दिया है। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। कई यात्रियों के फ्लाइट्स छूटने की आशंका है। मिली खबर के मुताबिक स्टेट हैंगर से लगे सरना समाज का चबूतरा को कुछ आसमाजित तत्वों ने तोड़ दिया है। हालांकि इसमें शामिल लोगों की पहचान नहीं हो पायी है।
चबूतरा निर्माण की मांग की
चबूतरा तोड़े जाने के विरोध में आदिवासी समाज के लोगों ने मंगलवार को एयरपोर्ट रोड को जाम कर दिया है। मौके पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गये हैं। सड़क जाम करने में शामिल लोगों ने बताया कि अगर चबूतरे का निर्माण फिर से कराया दिया जाये तो सड़क जाम को समाप्त कर दिया जायेगा। पुलिस व अन्य अधिकारी लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -